Digvijaya Singh
MENU

08 अप्रैल 1983 संकल्प रायगढ़ जिले की केलो बांध योजना का काम शीघ्र प्रारंभ किया जाये

08 अप्रैल 1983 संकल्प रायगढ़ जिले की केलो बांध योजना का काम शीघ्र प्रारंभ किया जाये

दिनांक 08.04.1983

संकल्प-रायगढ़ जिले की केलो बॉध योजना का काम शीघ्र प्रारंभ किया जाये

                श्री कृष्णकुमार गुप्ता (रायगढ़) : सभापति महोदय, मैं संकप प्रस्तुत करता हूं कि :

                ‘‘इस सदन का यह मत है कि रायगढ़ जिले की केलो बांध योजना का निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ किया जावे’’।

                सभापति महोदय : संकल्प प्रस्तुत हुआ किः

                ‘‘इस सदन का यह मत है कि रायगढ जिले की केलो बांध योजना का निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ किया जावे’’।

                श्री कृष्णकुमार गुप्ता : सभापति महोदय, किसी भी ..... से विकास के लिये दो रास्ते खुले हुए होते हैं। एक तो उस क्षेत्र का औद्योगिक विकास किया जावे या वहां का खेती का विकास किया जाय। मध्यप्रदेश का रायगढ़ सबसे पिछड़ा जिला है। इस जिले में एक भी शासकीय उद्योग नहीं हैं। न ही इस जिले में आवागमन के साधन उपलब्ध हैं। 150 से 100 मील के बीच केवल 20 मील क्षेत्र में रेल्वे लाइन बिछी हुई हैं। बसें भी इस जिले के केवल 15 गांवो को जोड़ती हैं। इन सब परिस्थितियों को देखते हुए इस जिले के विकास की कोई संभावना नजर नहीं आ रहीं। इन परिस्थतियों में केवल एक ही विकल्प रह जाता है कि शासन कृषि के विस्तार के लिये पूरा ध्यान दें। इस जिला का सिंचाई केवल 3।। प्रतिशत हैं। यहां की भूमि उपजाऊ है। कृषक महनती हैं। पर सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध न होने से वहां का विकास नहीं हो पा रहा हैं। वहां के किसान और जनता केलो बांध की महत्वाकांक्षी योजना का सपना वर्ष 65 से लगातार देखती आ रही हैं। पर खेद का विषय है कि आज करीब 20 वर्ष के अन्तराल के बाद भी उनका सपना पूर्ण नहीं हो पा रहा हैं। हर एक या दो वर्ष के अन्दर इस जिले में भीषण अकाल पड़ता हैं जिसका सामना वहां की जनता को और शासन को भी करना पड़ता है और इससे हम सभी अवगत हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी जब रायगढ जिले के प्रवास पर आये थे तो वहां की जनता व हम सबने उनको वहां की कठिनाइयों से अवगत कराया था और मैं माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने वहां की एक आम सभा में रायगढ़ की जनता को आश्वासन दिया था कि शासन केलों बांध के लिये वचनबद्ध हैं। मुझे ऐसा ज्ञात हुआ है कि केलो बांध योजना कन्सट्रेक्शन वर्क कमेटी को ...... के लिये भेजा हुआ है और जब तक वहां ........ की घोषणा नहीं हो जाती इस योजना को चालू नहीं किया जावेगा। यदि ऐसा है तो यह हमारे जिले के साथ अन्याय होगा। मैं बहुत सी ऐसी योजनाओं को जानता हूं जिनका दिल्ली से क्लीयरेन्स आने से पूर्व ही 50 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया जाता है। अतः मेरा निवेदन है कि रायगढ़ जिले की स्थिति को देखते हुए तथा वहां के विकास को मद्देननजर रखते हुए इस कार्य को तुरन्त आरम्भ किया जाना चाहियं। मुझे विश्वास है कि शासन इस संकल्प को पारित कर रायगढ़ के नागरिकों की भावना का आदर करेगा। तथा मुख्यमंत्री जी ने जो वचन दिया हे उसको पूर्ण करेगा तथा देश की प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी ने जो देश की उन्नति के लिये 20 सूत्रीय कार्यक्रम निर्धारित किया है उसमें अपनी रखते हुए शासन तुरन्त यह कार्य प्रारम्भ करेगा।

                सिंचाई मंत्री (श्री दिग्विजय सिंह) : सभापति महोदय, जिले की जो केलो बांध योजना है इस पर अनुमानित लागत 1781 करोड़ रूपये है और इसके पूर्ण होने पर उस क्षेत्र की 26 हजार 500 हैक्टर भूमिम सिंचित हो सकेगी। यह सही कि यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है और यह योजना पूर्ण होने पर इस क्षेत्र के लिये वरदान सिद्ध होगी। शासन इस कार्य को करना चाहता है और इसीलिये केन्द्रीय जल आयोग के पास पूर्ण योजना भेज दी है। वहां से इस पर कुछ ऑबजेक्शन्स आये हैं। जिन बिन्दुओं पर ऑबजेक्शन आये हैं उनका निराकरण किया जा रहा है। उसके पश्चात सेन्ट्रल वाटर कमीशन द्वारा यह योजना स्वीकृत होगी। उसके पश्चात उपलब्ध वित्तीय साधनों के आधार पर इसको स्वीकृति दी जावेगी। माननीय सदस्य की जो भावनाएं हैं उनका हम पूर्णतया आदर करते हैं और इस बात के लिये उनको आश्वस्त करना चाहते हैं कि जैसा मुख्यमंत्री जी ने भी वचन दिया हैं, हम इस योजना को शीघ्रातिशीघ्र प्रारम्भ करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री जी ने कई बार इस योजना को हाथ में लेने के सम्बन्ध में हमारे पास नोट भी भेजे हैं तथा हमने इसके कन्सट्रक्शन वर्क के लिये चीफ इंजीनियर को लिखा भी हैं कि आप शीघ्रातिशीघ्र प्री-कन्सट्रक्शन वर्क के लिए एक्टीमेट् भेजिए ताकि हम प्री-कन्सट्रक्शन वर्क के लिये कुछ पैसा स्वीकृत कर सकें। इसी प्रकार प्लानिंग कमीशन से भी इसकी स्वीकृति लेना है और जैसे ही जल योजना आयोग से, योजना आयोग से और मुख्य अभियंता से हमें प्री-कन्सट्रक्शन वर्क के लिए एस्टीमेट प्राप्त होते हैं उनकी स्वीकृति शासन तत्काल देगा, ऐसा मैं माननीय सदस्य को आश्वस्त करता हूं और उनसे अनुरोध करता हूं कि शासन का वक्तव्य सुनकर और शासन की भावना को समझकर यदि माननीय सदस्य इसे वापिस लेते हैं तो मैं उनका कृतज्ञ होऊंगा।

                श्री कृष्ण कुमार गुप्ता : सिंचाई मंत्री यदि स्पष्ट आश्वासन देते हैं और प्री-कन्सट्रक्शन के लिए जल्दी से जल्दी धनराशि...

                श्री विक्रम वर्मा : इनके भरोसे वापिस मत ले लेना।

                श्री दिग्विजय सिंह : माननीय सभापति महोदय, माननीय सदस्य को आश्वासन देना चाहता हूं कि जैसे ही प्री-कन्सट्रक्शन वर्क के लिए मुख्य अभियंता के यहां से एस्टीमेट आता है हम तत्काल स्वीकृति देंगे।

                श्री कृष्ण कुमार गुप्ता : यह राष्ट्रीय कार्यक्रम हैं, श्रीमती इंदिरा गांधी के बीस सूत्रीय कार्यक्रम में प्रथम सूत्र के रूप में माना गया है अतः मंत्रीजी से पुनः अनुरोध करता हूं कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम का आदर करते हुए जल्द से जल्द धनराशि उपलब्ध करायेंगे मैं उनके इस आश्वासन के साथ अपना संकल्प वापिस लेता हूं।

                सभापति महोदय : क्या सदन की राय है कि माननीय सदस्य को संकल्प वापिस लेने अनुमति दी जावे।

अनुमति प्रदान की गई।

संकल्प वापिस हुआ।