
Initiatives - A new progressive Bhopal
बेहतर वित्तीय प्रबंधन - (1993-2003)
पिछले दशक में भारत में फारेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट जितनी आयी हैं उनमें मध्यप्रदेश का सांतवां नम्बर है। पहले पर महाराष्ट्र, दूसरे पर दिल्ली, तीसरा तमिलनाडु, चौथा कर्नाटक, पांचवां गुजरात, छटवां आंध्रप्रदेश और सांतवा मध्यप्रदेश है। वर्ष 1991 से 2002 के बीच मध्यप्रदेश में 9227 करोड़ रूपये के विदेशी पूंजी निवेश को स्वीकृति दी गयी।