
नर्मदा परिक्रमा एक धार्मिक यात्रा
30 सितंबर 2017 को नरसिंहपुर के बरमान घाट से नर्मदा जी की पैदल परिक्रमा प्रारंभ की थी। जो कि 09 अप्रैल 2018 को बरमान घाट पर ही संपन्न हुई।
कड़कड़ाती ठंड, चिलचिलाती धूप, धूल मिट्टी से सने हुए कंटीले रास्तों पर चलना महज यात्रा नही हो सकती। असीम दृढ़ इच्छाशक्ति और अपने धर्म के प्रति अगाध आस्था ही किसी भी व्यक्ति को इतनी बड़ी पैदल परिक्रमा करने के लिए प्रेरित कर सकती है।
नर्मदे हर।