
02 दिसंबर 2014 क्या भारत आर्थिक सहयोग विकास संगठन का सदस्य है
मोदी सरकार ने अनारक्षित वर्गों के बच्चों को केंद्रीय सेवाओं में आरक्षण दिया, लेकिन इसमें कुछ ऐसी शर्तें लगाईं गई, जिनकी वजह से EWS से आने वाले बच्चों की संख्या प्रति सीट बहुत कम है।
उदाहरण के लिए UPSC में SC-ST और OBC वर्ग के लोगों को आयु में छूट दी जा रही है, लेकिन EWS के लिए किसी भी तरह की आयु छूट नहीं है।
इसलिए मेरी प्रधानमंत्री जी से मांग है कि अनारक्षित वर्गों को भी आयु में छूट दी जाए, क्योंकि कई राज्य सरकारों ने यह छूट दे रखी है।
02 दिसंबर 2014 क्या भारत आर्थिक सहयोग विकास संगठन का सदस्य है
Remark on Motion of Thanks on the President Address in Rajya Sabha
16 दिसम्बर 2014 आयुष मंत्रालय आयुर्वेद योग व प्राकृतिक चिकित्सा यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी
11 दिसम्बर 2014 शहरी विकास मंत्रालय मध्य प्रदेश में बस्तियों के लिए परियोजना संबंधी विस्तृत रिपोट
21 जुलाई 2014 मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग
Watermark photo on currency Notes