Digvijaya Singh
MENU

16 दिसम्बर 2014 आयुष मंत्रालय आयुर्वेद योग व प्राकृतिक चिकित्सा यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी

16 दिसम्बर  2014 आयुष मंत्रालय आयुर्वेद योग व प्राकृतिक चिकित्सा यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी

भारत सरकार

(आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी)

आयुष मंत्रालय

राज्य सभा

तारांकित प्रश्न सं. 304"

16 दिसम्बर, 2014 को पूछे जाने वाले प्रश्न का उत्तर

मध्य प्रदेश में भारतीय चिकित्सा/होम्योपैथी प्रणाली के अंतर्गत प्रस्ताव 

 श्री दिग्विजय सिंहः

क्या आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (आयुष) मंत्री यह बताने की कृपा करेगे किः

(क) क्या यह सच है कि मध्य प्रदेश सरकार ‌द्वारा भारतीय चिकित्सा और होम्योपैथी प्रणाली के अंतर्गत तेईस प्रस्ताव सरकार को भेजे गए थे, और

(ख) यदि हा, तो उनमें से कितने प्रस्ताव निपटाएं जा चुके है और इस समय कितने प्रस्ताव सरकार के समक्ष विचाराधीन है?

उत्तर

श्री श्रीपाद येसो नाईक आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

(क) और (ख): विवरण सदन के पटल पर प्रस्तुत है।

राज्य सभा तारांकित प्रश्न सं. 304, दिनांक 16 दिसम्बर, 2014 के उत्तर में उल्लिखित विवरण

(क) और (ख): मध्य प्रदेश सरकार ने दिनाक 7 अक्तूबर, 2014 के पत्र द्वारा आयुष मंत्रालय की केंद्रीय प्रायोजित स्कीम के अंतर्गत तेइस प्रस्तावों की सूची भेजी है जिनमें प्रस्तावों की स्थिति मांगी गई है। इनमें से साल प्रस्ताव मंत्रालय से प्राप्त नहीं हुए है, तीन प्रस्ताव अधूरे पाए गए थे, दो प्रस्तावों के लिए संस्वीकृत राशि पूर्ण रूप से निर्मुक्त कर दी गई है और शेष प्रस्तावो के लिए पिछले अनुदानी के उपयोगिता प्रमाण पत्रो का परिसमापन नहीं होने के कारण अनुदान निर्मुक्त नहीं किया जा सका है। प्रस्तावों की स्थिति संलग्नक पर दी गई है।