
11 दिसंबर 2014 चौदह मामलों में से सरकार द्वारा कुल कितने मामलों में कार्रवाई की गई
भारत सरकार
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
राज्य सभा
अतारांकित प्रश्न सं. 1686 24.07.2014 को उत्तर के लिए
सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना हेतु पर्यावरणीय
1686. श्री दिग्विजय सिंहः
स्वीकृति
क्या पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः
(क) क्या मंत्रालय को मध्य प्रदेश की सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना को वन संबंधी स्वीकृति दिए जाने के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त हुआ है; और
(ख) यदि नहीं, तो इसके क्या कारण है, और इसे कब तक स्वीकृति प्रदान की जाएगी?
I
उत्तर
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) (श्री प्रकाश जावडेकर)
(क) और (ख) केन्द्र सरकार जिला खंडवा, मध्य प्रदेश में मालवा ताप विद्युत परियोजना की संस्थापना हेतु एम.पी. पावर जेनेरेटिंग कम्पनी लिमिटेड के पक्ष में 130.30 हेक्टेयर वन भूमि के अपवर्तन के लिए वन (संरक्षण) अधिनियम, 1980 के अन्तर्गत पहले ही दिनांक 18 मई, 2012 को अंतिम अनुमोदन प्रदान कर चुकी
है।
अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (भूमि प्रबंधन) और नोडल अधिकारी, वन (संरक्षण) अधिनियम, 1980 द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, बाद में उक्त परियोजना का नाम बदलकर सिंगाजी विद्युत परियोजना कर दिया गया था।
11 दिसंबर 2014 चौदह मामलों में से सरकार द्वारा कुल कितने मामलों में कार्रवाई की गई
अनारक्षित वर्गों को भी आयु में छूट दी जाए: राज्यसभा में दिग्विजय सिंह
23 जुलाई 2014 अवैध खनन कार्य के संबंध में न्यायमूर्ति शाह आयोग का प्रतिवेदन
23 जुलाई 2014 एन.आई.ए. द्वारा जांच किए गए बम विस्फोट के मामले
FUNDS SPENT FOR REHABILITATION OF DISPLACED PERSONS
Digvijaya Singh Remarks The Jammu Kashmir Reservation 2023 and Jammu Kashmir Reorganisation Bill 2023