Digvijaya Singh
MENU

23 जुलाई 2014 एन.आई.ए. द्वारा जांच किए गए बम विस्फोट के मामले

23 जुलाई 2014 एन.आई.ए. द्वारा जांच किए गए बम विस्फोट के मामले

भारत सरकार

गृह मंत्रालय

राज्य सभा

अतारांकित प्रश्न संख्या 1604

दिनांक 23.07.2014/01 श्रावण, 1936 (शक) को उत्तर के लिए

एन.आई.ए. द्वारा जांच किए गए बम विस्फोट के मामले

श्री दिग्विजय सिंह :

क्या गृह मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि :

(क) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन.आई.ए.) द्वारा बम विस्फोट के कितने मामलों की जांच की जा रही

(ख) एन.आई.ए. द्वारा जांच किये जा रहे बम विस्फोट के प्रत्येक मामले की वर्तमान स्थिति का ब्यौरा क्या है; और

(ग) प्रत्येक मामले में आरोपियों के नाम क्या है?

उत्तर

श्री किरेन रिजिजू

गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री 

(क) से (ग): राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी के अनुसार इस एजेंसी द्वारा बम धमाकों के 20 मामलों की जांच की जा रही है। बम धमाकों के प्रत्येक मामले के साथ-साथ आरोपियों के नाम अनुलग्नक में दिए गए हैं।