
12 Jan 2024 मंदिर निर्माण पूरा होने पर करेंगे रामलला के दर्शन
मोदी जी के पास तीन बड़े हथियार हैं सबसे बड़ा हथियार है ईवीएम दूसरा बड़ा हथियार है धर्मांधता और तीसरा बड़ा हथियार है उनका ईडी-आईटी सीबीआई जिसमें पेगासस का बड़ा रोल है।"
"यह मेरा संवैधानिक अधिकार है और हर देश के नागरिक और वोटर का अधिकार है कि जहां वह चाहे वहीं पर उसका वोट पड़े। वोटर अपने हाथ में अपना वोट देखकर रजिस्टर करें। रजिस्टर करने के बाद उसकी गिनती पूरी हो लेकिन हम उसके सात सेकंड का विजुअल से संतुष्ट नहीं हैं। क्योंकि आजकल आप समझ सकते हैं पूरे देश में कंप्यूटर साइंस की प्रगति ने सबको पीछे छोड़ दिया है। मशीन ऑपरेटर का आदेश नहीं सॉफ्टवेयर का आदेश मानती है। अब सॉफ्टवेयर वीवी पैट में कौन सा है क्या यह जानकारी हमें होना आवश्यक नहीं है?"
"मोदी जी ने आते ही संसद की सीढ़ियों को दंडवत होकर प्रणाम किया यानी कि संसदीय परंपराओं के लिए सम्मान का भाव दिखाया..यहां तक कि संविधान की पुस्तक को उन्होंने नतमस्तक होकर प्रणाम किया लेकिन पिछले सालों में जितना संसद और संविधान का उल्लंघन हुआ, वह पूरा देश देख रहा है। मैं समझता हूं कि आजाद भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं किया गया था।
12 Jan 2024 मंदिर निर्माण पूरा होने पर करेंगे रामलला के दर्शन
24 June 2018 Digvijay Singh Full Interview with Aaj Tak
23 Jan 2018 Digvijay Singh Full Interview with LOGICAL INDIA
11 Apr 2013 Why is Modi not stepping back for Sushma Swaraj Asks Digvijay
17 Feb 2024 जबलपुर प्रवास के दौरान विभिन्न विषयों पर पत्रकार वार्ता
कमलनाथ जी का चरित्र दबाव में आने वालों का नहीं है