Digvijaya Singh
MENU

भाजपा के मंडल महामंत्री ममता यादव की हत्या की जांच हो, पुलिस महानिदेशकको लिखा पत्र

भाजपा के मंडल महामंत्री ममता यादव की हत्या की जांच हो, पुलिस महानिदेशकको लिखा पत्र

प्रति,

    पुलिस महानिदेशक
    पुलिस मुख्यालय, भोपाल
    मध्यप्रदेश


विषय:-     आवेदक की बहन श्रीमती ममता यादव के हत्याकाण्ड की निष्पक्ष जाॅच कर दोषियों पर कार्यवाही करने, अशोक नगर पुलिस की संदिग्ध भूमिका की जाॅच करने एवं मृतका के परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने बाबत।


श्री राजभान यादव आत्मज श्री बलवंत सिंह यादव, निवासी ग्राम टांडा, थाना चंदेरी, जिला अशोकनगर, मध्यप्रदेश का आवेदन पत्र अन्य दस्तावेजों सहित संलग्न है। आवेदक ने अपनी बहन ममता यादव की उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जिले के मांडा थाने के अंतर्गत सितंबर 2023 में हुई हत्या की निष्पक्ष जांच कराने, दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने तथा प्रकरण में चंदेरी पुलिस थाने के जांच अधिकारी की संदिग्ध भूमिका की जांच कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने का निवेदन किया गया है। 

चूॅकि यह प्रकरण मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश पुलिस के बीच विगत 9 माह से एक पहेली बना हुआ है तथा मृतका के भाई द्वारा आवेदन पत्र में जिन तथ्यों का उल्लेख किया गया है वे अत्यंत गंभीर है। मृतका भारतीय जनता पार्टी की चंदेरी मण्डल की महामंत्री के पद पर थी तथा इस पत्र के साथ उसके फोन की काॅल डिटेल्स संलग्न है। मृत्यु के पहले उसकी मोबाइल नंबर 8319295659 पर 86 बार बात हुई है। यह भी जांच का विषय है कि यह नंबर किस व्यक्ति के नाम पर है तथा इसका उपयोग किसके द्वारा किया जा रहा है?

आवेदक ने यह भी शिकायत की है कि प्रयागराज पुलिस द्वारा उनकी बहन के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट उन्हें नही दी जा रही है तथा चंदेरी पुलिस भी इसमें कोई जानकारी परिजनों से साझा नही कर रही है। मृतका के शव को अज्ञात मानकर प्रयागराज पुलिस द्वारा दफना दिया गया है जबकि आवेदक खुद पुलिस द्वारा दिखाये गये फोटो के अनुसार उसकी शिनाख्त कर चुका है। आवेदक ने यह भी बताया है कि उसकी बहन जब घर से गई थी तो उसने बताया था कि वह श्री रमापति द्विवेदी, निवासी ग्राम बड़ोखर, थाना कोरांव जिला प्रयागराज, उत्तरप्रदेश से अपनी उधारी के सात लाख रूपये लेने के लिये जा रही है। घर से जाते समय उसके पास आईफोन, दो पैन ड्राईव, एक वीवो फोन, तीन तौला सोने की चैन, तीन सोने की अंगूठियाॅ, एक सोने का ब्रेसलेट, पंद्रह हजार रूपये नकद और एक काले रंग का बैग भी था जिसके बारे में पुलिस ने कोई जानकारी नही दी है। 

आवेदक ने आरोप लगाया है कि इस मामले में लिप्त प्रभावशाली लोगों को बचाने के लिये प्रयागराज पुलिस द्वारा ममता के शव का डीएनए टेस्ट भी नही कराया गया है जिसके कारण आवेदक को आशंका है कि उसका दफन किया गया शव बदला जा सकता है। आवेदक अपनी बहन का हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करना चाहता है इसलिए उसके द्वारा शव की मांग की जा रही है किन्तु प्रयागराज पुलिस द्वारा मृतका का शव उसके परिजनों को नही सौंपा जा रहा है। आवेदक का आरोप है कि ममता की हत्या उत्तरप्रदेश के ही एक व्यक्ति संजय द्विवेदी ने 20 लाख रूपये लेकर की है। 

संजय द्विवेदी के इस कबूलनामे का चंदेरी थाने के जाॅच अधिकारी श्री धर्मेश दांगी ने अपने मोबाइल में वीडियो भी बनाया था जिसे वे छुपा रहे है। आवेदक ने इस प्रकरण में प्रभावशाली राजनेताओं के शामिल होने के कारण अपनी हत्या की आशंका प्रकट करते हुये स्वयं को एवं परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की माॅंग भी की है।

मेरा आपसे अनुरोध है कि इस प्रकरण में उल्लेखित तथ्यों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस मुख्यालय स्तर से उत्तरप्रदेश पुलिस से समन्वय स्थापित कर प्रकरण की निष्पक्ष जाॅच करने में सहयोग करने का कष्ट करें। मेरी माॅग है कि प्रकरण की निष्पक्ष जाॅच हेतु चंदेरी पुलिस के जाॅच अधिकारी धर्मेश दांगी को हटाने तथा प्रकरण की जाॅच भारतीय पुलिस सेवा के किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से कराई जाये। साथ ही यह अनुरोध है कि इस प्रकरण में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने, मृतका का शव एवं उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट परिवार को दिलाने तथा परिवार को सुरक्षा प्रदान करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

सादर।

आपका
(दिग्विजय सिंह)

 

Also Watch